Thursday, November 1, 2018

OnePlus 6T / इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आज लॉन्च होगा ये फोन, 40 हजार से शुरू हो सकती है कीमत


OnePlus 6T / इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आज लॉन्च होगा ये फोन, 40 हजार से शुरू हो सकती है कीमत

1 / 2

 Image result for oneplus 6 t

Oct 30, 2018, 10:39 AM IST
गैजेट डेस्कचीनी कम्पनी OnePlus मंगलवार को दिल्ली में होने वाले इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च करने जा रही है। भारत में रात 8:30 बजे से ये इवेंट शुरू होगा जिसमें इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि सोमवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में कम्पनी इसे ग्लोब्ली लॉंच कर चुकी है जिससे इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने चुके हैं।

40 हजार से शुरू हो सकती है कीमतOnePlus 6T को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपए) रखी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत में इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत 40,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

सिर्फ 0.34 सेकंड में अनलॉक होगा फोनOnePlus का ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कम्पनी ने इस टेक्नॉलोजी कोस्क्रीन अनलॉकनाम दिया है। कम्पनी का दावा है की इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.34 सेकंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी दिया है और कम्पनी का कहना है की इससे सिर्फ 0.3 सेकंड में फोन अनलॉक होगा।

लो लाइट में भी लेगा अच्छी फोटो: इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने ‘Nightscape’ नाम से एक नया मोड दिया है जिसकी मदद से लो लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकेगी। कम्पनी के मुताबिक, OnePlus 6 में भी ये फीचर software update के जरिए दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘Studio Lighting’ के नाम से भी नया पोर्ट्रेट मोड दिया गया है।

23% ज्यादा चलेगी इसकी बैटरीOnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कम्पनी का दावा है कि इसकी बैटरी OnePlus 6 के मुकाबले 23% ज्यादा चलेगी। OnePlus 6T की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है की 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.41 इंच 
प्रोसेसर
क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 845
रैम
6/8 जीबी
स्टोरेज
128/256 जीबी 
फ्रंट कैमरा
16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा
16+20 मेगापिक्सल
बैटरी
3700mAh
सिक्योरिटी
फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक
ओएस
android 9.0 pie











Oppo Realme C1 / 6,999 रुपए की कीमत के इस फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी है बेहतर, पर कैमरा है थोड़ा कमजोर


Oppo Realme C1 / 6,999 रुपए की कीमत के इस फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी है बेहतर, पर कैमरा है थोड़ा कमजोर

Image result for oppo realme c1
1 / 2
Oct 29, 2018, 01:47 PM IST
गैजेट डेस्कचीनी कंपनी Oppo ने हाल ही में अपने सब-ब्रांड के तहत Realme C1 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया है और इतने कम बजट में भी कंपनी ने इसमें नॉच डिस्प्ले के साथ ड्युअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। भारत में Oppo के Realme ब्रांड को काफी पसंद किया जाता है और Realme C1 के जरिए कंपनी ने लो-बजट कैटेगरी में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।

इस कम कीमत के फोन में यूजर्स को फेस अनलॉक फीचर, बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिल रही है। अगर इस दिवाली इस फोन को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो उससे पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें।

स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले
6.2 इंच
प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 450
रैम
2 जीबी
स्टोरेज
16 जीबी
फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा
13+2 मेगापिक्सल
बैटरी
4230mAh
सिक्योरिटी
फेस अनलॉक



4 प्वॉइंट्स में पूरा रिव्यू

1. डिजाइन और डिस्प्ले

o    इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो 88.8% है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
o    रियर पैनल पर ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, जिस वजह से इसका वजन ज्यादा नहीं लगता है।

एक्सपर्ट ओपिनियन : Realme के बाकी फोन की तरह ही इसका डिजाइन है। इसके बैक पैनल पर आसानी से उंगलियों के निशान नहीं पड़ते लेकिन फिर भी इसे बैक कवर के साथ ही इस्तेमाल करना बेहतर है। डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर है।

2. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

o    इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलता है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
o    ये स्मार्टफोन Oppo के कलरओएस 5.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसको एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की भी उम्मीद है।
o    इस फोन से मल्टीटास्किंग तो कर सकते हैं, लेकिन एक बार में ज्यादा ऐप्स इस्तेमाल करने पर फोन कभी-कभी हैंग होता है।
o    हेवी गेमिंग के दौरान भी फोन में हैंगिंग की समस्या दिखती है। लेकिन इसमें हिटिंग की समस्या ज्यादा नहीं आती।

एक्सपर्ट ओपिनियनइस बजट में ये फोन परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर के मामले में बाकी बजट फोन से काफी बेहतर है। इस बजट में ये फोन यूजर्स को निराश नहीं करेगा।

3. कैमरा

o    रियर पर ड्युअल कैमरा जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा।
o    फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्यूटी मोड मिलता है, साथ ही एचडीआर में फोटो क्लिक करने का ऑप्शन भी है।
o    रियर कैमरे में बैकग्राउंड ब्लर, बोकेड मोड जैसे फीचर हैं। हालांकि इसका जूम इतना अच्छा नहीं है। कम रोशनी में भी ठीकठाक फोटो आती है।

एक्सपर्ट ओपिनियनसेल्फी लवर्स और फोटोग्राफी के शौकिनों को इसका कैमरा शायद पसंद आए लेकिन इस बजट में इसका कैमरा निराश नहीं करता। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है जो अच्छा काम करता है।

4. बैटरी

o    इसमें 4,230mAh की बैटरी दी गई है जिसे 0-100% तक चार्ज होने में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। फुल चार्जिंग के बाद इसकी बैटरी दिनभर का बैकअप देती है। 

एक्सपर्ट ओपिनियनइसमें बाकी बजट फोन के मुकाबले ज्यादा पॉवर की बैटरी दी गई है जो निराश नहीं करती। फुल चार्ज करने के बाद आराम से एक दिन तक बैटरी चला सकते हैं।

फाइनल ओपिनियन : खरीदें या खरीदें?

1.    
o    सिर्फ 6,999 रुपए के इस फोन में कंपनी ने वो सारे फीचर्स देने की कोशिश की है जो एक मिड-रेंज फोन में मिलते हैं। इस फोन का बेहतर डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी आपको निराश नहीं करेगी। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। इसलिए अगर आप कम बजट में अच्छी क्वालिटी और बेहतर प्रोसेसर वाला फोन लेना चाहते हैं तो Realme C1 खरीद सकते हैं।