Thursday, November 1, 2018

OnePlus 6T / इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आज लॉन्च होगा ये फोन, 40 हजार से शुरू हो सकती है कीमत


OnePlus 6T / इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आज लॉन्च होगा ये फोन, 40 हजार से शुरू हो सकती है कीमत

1 / 2

 Image result for oneplus 6 t

Oct 30, 2018, 10:39 AM IST
गैजेट डेस्कचीनी कम्पनी OnePlus मंगलवार को दिल्ली में होने वाले इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च करने जा रही है। भारत में रात 8:30 बजे से ये इवेंट शुरू होगा जिसमें इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि सोमवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में कम्पनी इसे ग्लोब्ली लॉंच कर चुकी है जिससे इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने चुके हैं।

40 हजार से शुरू हो सकती है कीमतOnePlus 6T को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपए) रखी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत में इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत 40,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

सिर्फ 0.34 सेकंड में अनलॉक होगा फोनOnePlus का ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कम्पनी ने इस टेक्नॉलोजी कोस्क्रीन अनलॉकनाम दिया है। कम्पनी का दावा है की इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.34 सेकंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी दिया है और कम्पनी का कहना है की इससे सिर्फ 0.3 सेकंड में फोन अनलॉक होगा।

लो लाइट में भी लेगा अच्छी फोटो: इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने ‘Nightscape’ नाम से एक नया मोड दिया है जिसकी मदद से लो लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकेगी। कम्पनी के मुताबिक, OnePlus 6 में भी ये फीचर software update के जरिए दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘Studio Lighting’ के नाम से भी नया पोर्ट्रेट मोड दिया गया है।

23% ज्यादा चलेगी इसकी बैटरीOnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कम्पनी का दावा है कि इसकी बैटरी OnePlus 6 के मुकाबले 23% ज्यादा चलेगी। OnePlus 6T की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है की 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.41 इंच 
प्रोसेसर
क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 845
रैम
6/8 जीबी
स्टोरेज
128/256 जीबी 
फ्रंट कैमरा
16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा
16+20 मेगापिक्सल
बैटरी
3700mAh
सिक्योरिटी
फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक
ओएस
android 9.0 pie











No comments:

Post a Comment